राजस्थान में हाई अलर्ट जारी ,25 से 27 सितंबर के बीच में इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Rajsthan mansoon update:- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, हमारे वेबसाइट पर आज के आर्टिकल में हम आपको जरूरी खबर बताने वाले हैं की राजस्थान में फिर से एक बार मानसून का प्रभाव देखने को मिल सकता है।25 सितंबर से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 24 से 27 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान और 28 से 30 सितंबर तक पश्चिमी Rajasthan में जोरदार बारिश का हाई अलर्ट घोषित किया है। चलिए जानते हैं 24 से 30 september तक कौन-कौन से जिलों में बारिश गिरने की आशंका जताई गई है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

राजस्थान में फिर से एक बार monsoon का प्रभाव ज्यादा बढ़ गया है।मौसम विभाग ने 25 सितंबर से 30 सितंबर तक बारिश की हाई अलर्ट जारी कर दी है।राजस्थान में 26 सितंबर के लिए 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दी है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

राजस्थान में 25 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां और उदयपुर सहित 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दी गई है।दूसरी तरफ राजस्थान के बीकानेर जिले में तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

25 सितंबर 16 जिलों में अलर्ट , 26 सितंबर को 24 जिलों में होगी जमकर बारिश मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून सक्रिय रहने के कारण 25 सितंबर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन 16 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना और चेतावनी दी uगई है। जिन में बांसवाड़ा, भरतपुर ,उदयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,करौली ,कोटा ,प्रतापगढ़ ,सवाई, माधोपुर ,राजसमंद, बारां और सिरोही में अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में 26 सितंबर 2024 को 24 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है तथा प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनू और सीकर के अलावा पूर्वी राजस्थान के सभी 21 जिले अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा ,भरतपुर,बारां , भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़ दोसा करौली कोटा प्रतापगढ़ राजसमंद धौलपुर जयपुर डूंगरपुर झालावाड़ सिरोही टोंक और उदयपुर। तथा पश्चिमी राजस्थान के तीन जिले नागौर जालौर और पाली इसमें शामिल हैं।

5 दिन लगातार बारिश होने की आशंका मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 5 दिन तक बारिश होते रहने की संभावना जताई गई है। इसका मतलब 25 सितंबर से शुरू होने वाला बारिश का दौर 30 सितंबर तक इसका प्रभाव बना रहेगा। साथ ही 24 से 27 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना है। तथा 28 सितंबर से 30 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश गिरने की संभावना बताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर के बाद यानी 1 अक्टूबर से मानसून की विदाई तेजी से शुरू हो सकती है।तापमान के कारण बढ़ रही है उमस बदलते मौसम के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। इस गर्मी के कारण उमस भी बढ़ रहा है।

सोमवार को प्रदेश में सामान्य तापमान से भी अधिक तापमान इन 17 जिलों में देखा गया। इनमें से चार जिलों का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है। बीकानेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस तथा श्री गंगानगर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, एवं जैसलमेर और फलोदी में 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इसी तरह धौलपुर और बाड़मेर में 38.8, जालौर में 38.6 और चूरू में 38.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है इसी के साथ राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस बताया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top