भारत के मार्केट में एक और फोल्डेबल स्माटफोन ने अपना कदम रख दिया है जिसका नाम है Vivo X Fold 3 Pro. Vivo का यह स्मार्टफोन फोल्डेबल फोन होने के साथ-साथ स्टाइलिश और पतले मुड़ने वाले फोन की गिनती में आ गया है । Vivo का यह फोन AI इनेबल्ड फीचर के साथ में आता है ।
भारत में Vivo ने अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च किया है Vivo के इस फोन में Samsung जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के फोल्डेबल स्माटफोन को बड़ी टक्कर दी है Vivo का यह फोन चीन में अप्रैल के महीने में लॉन्च कर दिया गया था भारत में लॉन्च आज किया जा रहा है । Vivo के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM समेत कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo X Fold 3 Pro की कीमत
Vivo X Fold 3 Pro भारत में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। Celestial Black कलर ऑप्शन में यह स्मार्टफोन 1,59,999 रुपये में उपलब्ध है। फिलहाल, कंपनी ने प्री-बुकिंग के लिए अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro उपलब्ध कराया है। 13 जून को इसकी बिक्री होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइटों Amazon और Flipkart के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक स्टोर से भी ग्राहक इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं।
Vivo के इस फोल्डेबल स्माटफोन को खरीदने पर आपको ₹15000 तक का बैंक ऑफर दे रहा है यह ऑफर पाने के लिए आपको HDFC और SBI कार्ड से स्मार्टफोन खरीदना होगा। इस फोन को आप नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Specifications
Model Name | X Fold3 Pro |
Display Size | 16.59 cm (6.53 inch) |
Resolution | 2748 x 1172 Pixels |
Display Type | AMOLED |
Camera | 50MP + 50MP + 64MP | 32MP Front |
Battery | 5700 mAh |
Ram | 16 GB |
Internal Storage | 512 GB |
Processor | 8 Gen 3 Mobile Platform |
Vivo X Fold 3 camera details
Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन के पीछे तीन कैमरा हैं। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सुविधा को सपोर्ट करता है। 64MP टेलीफोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर इसमें शामिल हैं। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फोन की कवर स्क्रीन पर है। इस फोन में Zeiss ऑप्टिक्स और डेडिकेटेड V3 इमेजिंग चिप है।
Vivo X Fold 3 Pro Design and display
यह Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन 8.03 इंच का 2K E7 AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट फोन का डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं।
Meet our Xplorers – pioneers of possibility, adventurers of innovation. With every fold of #TheBestFoldEver they unveil new horizons, redefine boundaries, and challenge the very fabric of technology.
— vivo India (@Vivo_India) June 6, 2024
Click the link below to pre-book the #vivoXFold3Pro.https://t.co/1gFkk4QQ05 pic.twitter.com/jzhs6Q5yq8
Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स
फोन का डिस्प्ले डॉल्वी विजन और HDR10 भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, इस फोन में 6.53 इंच का FHD+ AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले है। 120 Hz रिफ्रेश रेट भी इसके सेकेंडरी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।
जब बैटरी की बात आती है, तो आपको 5700mAh की डुअल बैटरी भी मिलेगी।जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
निष्कर्ष
Vivo X Fold 3 Pro फोन ने भारत में लांच होने के बाद तहलका मचा दिया है। इस फोन में इतने अच्छे-अच्छे फीचर्स है कि इसने सैमसंग को बड़ी टक्कर दी है।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Vivo X Fold 3 Pro फोन के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं ।
Pingback: Xiaomi Redmi Note 13 Pro: 200MP कैमरे के साथ लांच हुआ ये फ़ोन - fatafat khabar
Pingback: Train में Confirm Ticket book कैसे करे 2024 में - fatafat khabar
Pingback: Realme GT Neo 6, 20 जून को लांच होगा फ़ोन, जानिये क्या है इसकी खाशियत। - fatafat khabar