OLA ने पिछले साल 15 अगस्त के अवसर पर अपनी आने वाली चार ELECTRIC BIKE को शोकेस किया था जो कि प्रोटोटाइप थी जिनमें से एक क्रूजर सेगमेंट की थी, एक एडवेंचर सेगमेंट की और एक रोडस्टर थी। जबकि एक स्पोर्ट लुक के साथ आने वाली ELECTRIC BIKE थी। लेकिन अब इसमें से एक ELECTRIC BIKEआने के लिए रेडी हो चुकी है और यह ELECTRIC BIKE हमें आने वाले कुछ महीनो के अंदर ही देखने को मिलेगी क्योंकि इसके रिलेटेड बहुत सारी जानकारियां निकलकर आ रही हैं।
OLA New Electric Bike Variants
सबसे पहले मैं आपलोग को बता दूं कि OLA के अभी रिसेंटली ही तीन ELECTRIC BIKE के पेटेंट लीक हो चुके हैं जिसको देखकर बहुत सारी जानकारियां निकलकर आयी हैं। उम्मीद किया जा रहा है कि यह साइबर रेसर के नाम से ही हमें देखने को मिलेगी।
इसमें हमें तीन वेरिएंट समय देखने को मिल सकती हैं। एक आपको बेस वेरिएंट देखने को मिलेगा। एक आपको मिड वेरिएंट देखने को मिलेगा और एक आपको टॉप वेरिएंट देखने को मिल सकता है। जैसा कि हमें OLA एस वन प्रो के साथ देखने को मिलता है।
OLA New Electric Bike Variants Design
बेस वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको बेसिक डिजायन लुक देखने को मिल जायेगा और आपको जो लो बजट कॉम्पोनेंट्स होते हैं वह उसमें देखने को मिल जायेंगे। जैसे कि आपने पेटेंट देखा होगा तो आपको पता चला होगा कि जो बेस वेरिएंट है, उसके अंदर आपको बीएलडी सी मोटर देखने को मिलेगा जबकि जो टॉप एंड वाली वेरिएंट है जो और पेटेंट है, इसके अंदर आपको ड्राइव मोटर देखने को मिल सकता है।
बेस वेरिएंट के अंदर आपको तीन टायर्स देखने को मिल जाएंगे। बेसिक ट्रिम्स देखने को मिल जाएंगी। सिंपल आपको एकदम बॉडी पार्ट्स देखने को मिल जाएंगे और सिंगल सीट देखने को मिलेगा। बेसिक हेडलाइट्स देखने को मिल जाएंगे। पीछे की तरफ ड्युअल शॉक ऑब्जर्बर देखने को मिल जाएंगे और फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे।
Ola New Electric Bike Price
इसलिए डेफिनेटली इसे कहा जा सकता है कि इसे बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और ज्यादा चौंकने वाली बात भी नहीं होगी। अगर आपमें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख के करीब प्राइस के साथ देखने को मिले तो। क्योंकि जो कॉम्पोनेंट्स यूज किए जा रहे हैं उसको देख के समझ में आ रहा है कि इसे बजट फ्रेंडली बनाने की कोशिश की जा रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें 1 लाख या 1,20,000 के राउंड राउंड फिगर में देखने को मिल सकती है।
अभी इसका स्पेसिफिकेशन लीक नहीं हुआ है। जैसे ही लॉन्च होगी यह हमें अच्छे से पता जनकारी चली जायेंगी और उम्मीद बहुत है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें कुछ महीने के अंदर ही लॉन्च होते हुए भी दिख सकती है।
मिड वेरिएंट की बात करें तो मिड वेरिएंट का जो लुक है वह थोड़ा आपको बेस वेरिएंट के लुक से डिफरेंट देखने को मिलेगा। मैं भी यह दूसरे नाम से भी आ सकती है, लेकिन जहां तक अभी हमारे लीक्स और रूमर्स निकल कर आए हैं, उसके हिसाब से पता चल रहा है कि एक ही ELECTRIC BIKE के अलग अलग वेरिएंट हमें देखने को मिल सकते हैं।.
यह तीन ELECTRIC BIKE हमें बहुत जल्द OLA कंपनी की तरफ से देखने को मिल सकती हैं और तीनों ही अलग अलग सेगमेंट की तरफ से ध्यान दे रहीं हैं और अलग अलग प्राइस सेगमेंट को तरफ ध्यान खींच रही हैं। सो, इससे पता चल रहा है कि एक बजट सेगमेंट की ELECTRIC BIKE देखने को मिलेगी।
Pingback: BMW R1300 GS Bike Review : जानिये क्या है इस बाइक की खासियत - fatafat khabar