नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी वेबसाइट KhabriPortel पर स्वागत है। दोस्तों अभी त्यौहार का सीजन आ रहा है, और त्योहारों के सीजन में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल्स शुरू हो जाती है, और इस sale मे लुभावने ऑफर्स रखे जाते हैं ताकि कॉस्टमर अट्रैक्ट होकर ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करें। ऐसे मे Amazon और Flipkart की Festival Sale 27 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है, जहाँ आपको इस सेल में भारी डिस्काउंट, जबरदस्त ऑफर्स और कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छुत की बौछार मिलेगी। स्मार्टफोन, लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर मिलने वाली भारी छूट लोगों को शॉपिंग के लिए मजबूर कर देगी। लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि इन छुट के लालच में आकर हम कई बार इतनी बुरी तरह से फंस जाते हैं, जिसकी वजह से हमें भारी नुकसान हो सकता है।
Festival Season के दौरान लोग जल्दी बाजी में बिना पूरी जानकारी के प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, और उनकी यह जल्दबाजी उनको बाद में भारी पड़ सकती है। क्योंकि फेक वेबसाइट, फर्जी डिस्काउंट ऑफर और फ़्रॉड शिपमेंटस जैसी चीज इन सेल्स के दौरान बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि आपकी मेहनत की कमाई व्यर्थ न जाए और आपकी शॉपिंग का मजा भी किरकिरा ना हो।
Festival Season मे शॉपिंग करते ध्यान रखें यह बात
festival Sale मे शॉपिंग करते वक्त सबसे पहले आपको असली और नकली वेबसाइट की पहचान करना वह जरूरी है। इसलिए हमेशा वेबसाइट का URL ध्यान से चेक करें और भारी डिस्काउंट के चक्कर में ना पड़े। खास कर यदि आपको 90% से ज्यादा की छूट दिख रही है, तो सावधान रहे। इसके अलावा Payment करते समय हमेशा सुरक्षित ऑप्शन जैसे क्रेडिट कार्ड या यूपीआई (Credit Card ya UPI) का इस्तेमाल करें। और यदि हो सके तो अपना प्रोडक्ट कैश ऑन डिलीवरी (COD) पर ही मंगवाये। और प्रोडक्ट मंगवाने से पहले उसे प्रोडक्ट के Reviews and ratings भी जरूर चेक करें।ताकि आपको उसे प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी मिल सके।
इसके अलावा कूपन और कैशबैक ऑफर कभी पूरा फायदा उठाएं, लेकिन पहले इसकी Terms and Conditions को पहले ही समझ ले। और धोखाधड़ी से बचने के लिए कभी भी फेक कॉल पर अपनी बैंक या पर्सनल जानकारी शेयर ना करें।और सिर्फ वेरीफाइड पेमेंट से गेटवे का इस्तेमाल करें, तो अगर आप भी अमेजॉन या फ्लिपकार्ट की सेल में शॉपिंग करने वाले हैं और आपको कोई दिल बहुत ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है तो पहले आपको उसे प्रोडक्ट पर रिसर्च करनी चाहिए, उसके बाद ही उसको मंगवाना चाहिए।
Pingback: इस दिन होंगी Flipkart Big Billion Day sale 2024 की sale शुरू, इन Iphone की कीमत पर मिलेगी जबरदस्त Deal - Khabari portal