Amazon Prime Day सेल मात्र ₹30000 में मिल रहे हैं यह धांसू लैपटॉप।

Amazon Prime Day: दोस्तों यदि आप भी लंबे समय से लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि भारत की सबसे बड़ी ही कॉमर्स कंपनी Amezon पर Amazon Prime Day sale शुरू हो चुकी है। जिसके अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से लेकर घर की सभी जरूर के समान पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। इस डील का सबसे बड़ा फायदा Amezon prime user को मिल रहा है।

Amezon कि इस धांसू सेल के अंदर अगर कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने के बारे में सोच रहा है तो उसके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर 60 से 80% का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में यदि आप लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खास लैपटॉप मात्र ₹30000 में मिल रहे हैं।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

Amazon Prime Day: इन लैपटॉप पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Lenovo IdeaPad Slim 1

लेनोवो के इस लाइटवेट लैपटॉप की कीमत वैसे तो 37,990 रुपये है लेकिन इसे सेल में 35,240 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। अगर आप इसे 30,000 रुपये से कम में खरीदना चाहें तो पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए अधिकतम 27,500 रुपये तक छूट ले सकते हैं। Windows 11 पर काम करने वाले इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है।

Amazon Prime Day

HP laptop 15s

इस लैपटॉप की मार्केट प्राइस ₹40000 है लेकिन अमेजॉन प्राइम डे सेल के अंदर आपको यह लैपटॉप मात्र 29,900 रुपए में मिल रहा है। इसके साथ ही यदि आपके पास SBI ka credit Card हैं तो उसे पर आपको ₹3000 का और डिस्काउंट मिल जाता है। इसके साथ ही है लैपटॉप आपको 1400 रुपए की No cost EMI पर भी मिल जाता है।

HP Laptop 15s मे AMD Ryzen 3 5300U, प्रोसेसर 15.6-inch (39.6 cm), FHD, डिस्प्ले 8GB DDR4, 512GB SSD स्टोरेज मिलता हैं।

Dell 15 Laptop

Dell के इस लैपटॉप कीमत वैसे तो अमेजन पर 34,490 रुपये है, लेकिन Amazon Prime Day सेल के दौरान इसे 28,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा पुराने डिवाइस के बदले इसपर 14,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया। इसके साथ ही यदि आपके पास SBI ka credit Card हैं तो उसे पर आपको ₹3000 का और डिस्काउंट मिल जाता है।

इसके साथ ही है लैपटॉप आपको 1400 रुपए की No cost EMI पर भी मिल जाता है। इसमें 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और 250nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Widnows 11 पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 12th जेनरेशन Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top