Amazon ने निकाली process असिस्टेंट की नौकरी, 10 पास भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आप भी अमेजॉन में नौकरी करने की इच्छुक है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि अमेजॉन कंपनी के द्वारा प्रोसेस असिस्टेंट के पदों पर नौकरी निकाली गई है। यह नौकरी उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के लिए निकल गई है। दसवीं पास व्यक्ति भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। कंपनी के द्वारा पहले यह वैकेंसी की लास्ट डेट 24 अगस्त रखी गई थी। अब कंपनी के द्वारा फिर से एक बार तारीख में अपडेट किया गया है।

Amazon process Assistant के लिए योग्यता व शर्तें

अमेजॉन के द्वारा प्रक्रिया असिस्टेंट के लिए कुछ शर्तों का निर्धारण किया गया है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास 1 साल से ज्यादा का माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट और एप्लिकेशन एक्सपीरियंस हो।
  • 10th पास हो।
  • फ्लेक्सिबल शिफ्ट में काम कर सकता हो।
  • कम्युनिकेशन एण्ड प्रेजेंटेशन स्किल हो।

इसके अलावा आवेदन कर्ता के पास Amazon FC ऑपरेशन्स का अनुभव हो।

Amazon process Assistant sallery structure

प्रमुख वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक प्रक्रिया असिस्टेंट की सैलरी 3 से 5 लाख तक की हो सकती है। यह व्यक्ति के एक्सरियंस और कार्य के हिसाब से ज्यादा भी हो सकती है।

Amazon Job Role and Responsblity

  • प्रोसेस नॉलेज और गाइडेंस के सेंटर ऑपरेशन्स को मैनेज करना।
  • कर्मचारियों की स्‍ट्रेंथ डिसाइड करना और उनका मैनेजमेंट करना।
  • काम में कमियों की पहचान करने और उन पर काम करने का स्किल रखना।
  • स्‍टैंडर्ड्स और प्रोसेस को फॉलो करना।

Amazon process Assistant job location

अमेजॉन कंपनी के द्वारा प्रोसेस असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर हेतु निकाली गई है।

How to Apply for Amazon process Assistant

Amazon job assistant के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। इसका लिंक हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवाया गया है।

Oplus_131072

Apply Now के बटन पर क्लिक करने के बाद में अमेजॉन अकाउंट की Email ID डालकर साइन इन कर लेना है।

इसके बाद में आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सबमिट करनी है।

1 thought on “Amazon ने निकाली process असिस्टेंट की नौकरी, 10 पास भी कर सकते हैं आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top