Big Boss OTT 3 के Contestent अरमान मालिक के बारे में तो आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें की अरमान मालिक वे व्यक्ति है जिनकी दो पत्नी है। जी हाँ, और वे दोनों पत्नी के साथ में Big Boss OTT 3 में Candidates के तौर पर हिस्सा लिए हैं। ऐसे में Social Media पर इन दिनों ये दोनों के बारे में बहुत ज्यादा Search किया जा रहा है।
पर आज के इस लेख में हम आपको अरमान मालिक और उनके पत्नी पायल और कृतिका के बारे में पूरा सच बताएँगे, जिसे सुन कर आप यही कहियेगा, कैसे – कैसे लोग रहते हैं यहाँ। सबसे पहले आपको बता दें की अरमान मालिक कौन है।
अरमान मालिक कौन है
अरमान मालिक के Youtuber, और Social Media Influncer है। दरसल अरमान मालिक अपनी पहली गर्लफ्रेंड पायल मालिक से 2011 में शादी कर लेते हैं। लेकिन बाद में उन्हें उनकी पहन कृतिका मालिक से प्यार हो जाता है। जी हाँ सही पढ़ा आपने, कृतिका मालिक और पायल मालिक दोनों बहने है, और उनके पति अरमान मलिक है।
सोशल मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक जब पायल मलिक को यह बात पता चला तो वे अरमान मलिक से अलग भी हो गए थे। और अपने बच्चे को ले कर चले गए थे। लेकिन आपको बता दें की पायल मलिक भी एक यूटुबर है, और ऐसे में लोग उनको जानने लगे, की उनके पति ने उन्ही के बहन से शादी कर ली।
जब ये तीनो फेमस होने लगे, की एक व्यक्ति ने अपनी ही शाली से शादी कर ली, तो तीनो ने फिर आपस में समझौता कर लिया। इन्होने ये फैसला किया की वे सोशल मीडिया पर इसी से रिलेटेड कंटेंट डालेंगे। लोगो को जब मालुम चला की एक वयक्ति के दो वाइफ है, और दोनों को एक दूसरे से कोई भी दिक्कत नहीं है और दोनों एक दूसरे की बहने है।
तो लोगो को इस बात का यकींन नहीं हुआ, लोग इनके बारे में बाते करने लगे, और तीनो के सोशल मीडिया अकाउंट पर फोल्लोवर बहुत तेजी से बढ़ने लगे। ऐसे में ये सोशल मीडिया पर हमेसा अपने दोनों पत्नी यानी दोनों लड़कियां के साथ कंटेंट डालते हैं और लोग इससे रिलेट करते हैं और इनके कंटेंट को देखना पसंद करते हैं।
Big Boss OTT 3 में भी आ गए अरमान मालिक
ये लोग अक्सर अपने गाने भी निकालते हुए नजर आते हैं, आज इसी कॉन्ट्रोवर्सी और फेम के कारण ये लोग बहुत पैसे कमाए। और इतना ज्यादा फेमस हो गए की इन्हे भारत के सबसे बड़ा रियलिटी शो – Big Boss OTT 3 में तीनो को कंटेस्टेंट के रूप में बुलाया गया। हालाँकि भारतीय कानून में यह गलत है और ऐसे शादी को शादी नहीं माना जाता है।
आपको बता दें की ये तीनो अचानक से इतना ज्यादा फेमस तब हुए थे, जब इन्होने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमे इन्होने लिखा था की इनके दोनों वाइफ एक साथ ही प्रेग्नेंट है। अरमान मालिक के दोनों ही पत्नियों से बच्चे है और अभी तीनो के साथ ही रहते हैं। वैसे आपको इसके बारे में क्या कहना है हमे कमेंट कर के जरूर बताइये।
Pingback: Bigg Boss OTT 3: Sana Makbul ने दी बिगबॉस को लीगल धमकी, अब क्या होगा - fatafat khabar
Pingback: Bigg Boss OTT Season 3: अरमान मालिक के दो बीवियों को कंट्रोवर्सी ने मचाया बवाल - fatafat khabar