नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों यदि आप भी एक IPO निवेशक है, और जबरदस्त प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि आज से Deepak Builder & Engineers का आईपीओ खुल गया है। और इससे ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इस IPO के लिए आप 23 अक्टूबर 2024 तक बोली लगा सकते हैं। Deepak Builder & Engineers IPO का प्राइज बैंड 192 रुपए से ₹203 प्रति शेयर तय किया गया है।और विशेषज्ञों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि ग्रे मार्केट में इसके लगभग 30% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी कि यह संभावना जताई जा रही है, कि निवेश को लिस्टिंग के दिन ही अच्छा खासा रिटर्न मिलने वाला है।
यदि बात करें Deepak Builder & Engineers IPO के बारे में लज़ तो यह एक जानी-मानी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है यह कंपनी विभिन्न प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्ट जैसे की इंडस्ट्रियल, बिल्डिंग, अस्पताल, स्टेडियम और रेजिडेंशियल कंपलेक्स का निर्माण करती है। इसके साथ ही है कुछ कंस्ट्रक्शन से संबंधित सामान की भी बिक्री करती है।
IPO का मार्किट साइज और शेयर डीटेल्स
सूत्रों से यह पता चला है कि Deepak Builder & Engineers IPO के इस IPO कुल साइज 260.04 करोड रुपए बताया जा रहा है। कंपनी इसमें से 217.21 करोड रुपए के 1.07 करोड़ फ्रेश शेयर और 42.83 करोड रुपए के 21 लाख शेयर ओएसएफ (offer for sale) के जरिए जारी कर रही है। जो भी लोग इस IPO में निवेश करना चाहते हैं वह 23 अक्टूबर, 2024 से कर सकते हैं। जबकि अलॉटमेंट की तारीख 24 अक्टूबर 2024 होगी। और लिस्टिंग की तारीख 24 अक्टूबर तय की गई है।
Deepak Builder & Engineers IPO का price band
इस आईपीओ का प्राइस में 192 से 203 रूपए प्रति शेयर के बीच में हो सकता है। एक लॉट में 73 शेयर होंगे। यानी एक निवेशक को कम से कम 14,819 में निवेश करना होगा। और एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक कर सकता है।जिसका मतलब है कि आप 479 शेयरों तक में बोली लगा सकते हैं।
Deepak Builder & Engineers IPO इस आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग विभिन्न काम में करेगी। जिसमें से कंपनी 95 करोड रुपए का उपयोग वर्किंग कैपिटल के रूप में करेगी। इसके अलावा 30 करोड रुपए की राशि से कंपनी अपने कुछ कर्ज का भुगतान करेगी। बाकी बची हुई रकम को वह सामान्य कॉर्पोरेट कार्योंके लिए उपयोग करेगी।
Deepak Builder & Engineers IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और लिस्टिंग
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का काफी अच्छा प्रीमियम दिखाई दे रहा है। इसके शेयर ₹60 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है, की लिस्टिंग के समय इनका प्राइस 263 रुपए तक पहुंच सकता है। यदि वास्तव में इसी प्रीमियम पर यह लिस्ट होता है, तो निवेशक पहले ही दिन से ₹30% तक का प्रॉफिट कमा लेंगे।
Deepak Builder & Engineers IPO की वित्तीय स्थिति
जून 2024 के तिमाही, में कंपनी के पास कुल 661 करोड रुपए की संपत्ति थी। हालांकि 3 जून में कंपनी का रेवेन्यू 106.34 करोड रुपए रहा, जो मार्च की माई के मुकाबले में कम था. टैक्स के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.21 करोड रुपए रहा, जबकि मार्च में यह प्रॉफिट 741 करोड रुपए था। लेकिन आने वाले समय में कंपनी के प्रोजेक्ट और विस्तार की योजना के चलते इस कंपनी के मार्केट व वित्तीय स्थिति बेहतर हो सकती है।
निष्कर्ष:- दोस्तों यदि आप भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं, तो deepak Builder & Engineers IPO का आईपीओ आपको अच्छा खासा प्रॉफिट दिला सकता है। और हमारे द्वारा यह जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी गई है। हम कोई फाइनेंसर एडवाइजर नहीं है। अतः निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।