युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने लॉन्च की ‘PM इंटर्नशिप’ स्कीम, युवाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार, ऐसे करें अप्लाई

बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक बड़ी स्कीम लॉन्च की है जिसका नाम है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना जिसके तहत युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी इसके साथ ही हर महीने₹5000 भी दिए जाएंगे अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना लॉन्च की। योजना के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 26 अक्टूबर तक जारी की जाएगी। कंपनियां 27 नवंबर तक उम्मीदवारों का अंतिम चयन करेगी और इसके बाद में 2 दिसंबर 2024 से 12 महीने के लिए युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।

इस योजना के तहत भारत की टॉप 500 कंपनियों ने इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा इस योजना का उद्देश्य 5 साल की अवधि में एक करोड़ युवाओं को बेरोजगार से रोजगार बनाना तथा उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना तथा देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत न केवल युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी इसके साथ-साथ इंटर्नशिप के लिए चयनित व्यक्तियों को हर माह है ₹5000 की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। जोइनिंग करते ही युवाओं को सबसे पहले ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी और उसके बाद में 1 साल तक हर महीने ₹5000 दिए जाएंगे।इस योजना का समय 12 महीने रखा गया है ।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

सरकारी सूत्रों से पता चला है कि चालू वित्त वर्ष में 1 पॉइंट 25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे और इसका कुल बजट 800 करोड रुपए आने का अनुमान है।इस योजना का प्रस्तावित मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दिया था।

योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक शर्तें

सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ उठाने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तों का भी निर्धारण किया गया है जिसे प्रत्येक युवा को फॉलो करना होगा।

  • युवाओं की उम्र 21 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • साथ उनके परिवार की सालाना इनकम ₹800000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • कोई भी युवा यदि वह कोई भी फॉर्मल डिग्री या कोर्स कर रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं तो वह इस इंटर्नशिप का हिस्सा नहीं बन सकते।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे आवेदन करें

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए सरकार के द्वारा पोर्टल 10 अक्टूबर को जारी किया जाएगा इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक पंजीकरण कर सकते हैं।

पोर्टल को अभी पायलट आधार पर शुरू किया गया है सरकार ने इंटर के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल खोलने के लिए विजयदशमी का शुभ दिन चुना है।

इस पोर्टल के लिए लगभग 500 कंपनियों ने अपनी मंजूरी दी है और अब तक 111 कंपनी इसमें शामिल हो चुकी है जिसके अंदर महाराष्ट्र उत्तराखंड तेलगाना गुजरात राज्य को शामिल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top