IND vs BAN 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन 339 रन बनाकर छह विकेट गंवा दिए हैं।
भारत की पहली पारी बहुत ही खराब रही पहले और दूसरे सेशन में भारत में रोहित शर्मा (6) शुभमन गिल (0 ) विराट कोहली (6) तीनों अच्छे बल्लेबाज 88 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए
IND vs BAN 1st Test Match – भारत ने पहले दिन बनाए 339 रन
टेस्ट के पहले दिन भारत के तीन खिलाड़ियों ने अर्ध शतक पूरा किया और बांग्लादेश के हसन महमूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। भारत की ओर से पहले दिन ही रविचंद्रन अश्विन 108 गेंद में 102 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पारी समाप्त होने तक रविचंद्रन अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर क्रीज़ पर है पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन है।
IND vs BAN 1st Test Match: टेस्ट के पहले दिन भारत की ओर से रोहित शर्मा (6) शुभमन गिल (0 ) विराट कोहली (6) के रूप में 88 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे इसके बाद ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 39 रन बनाकर हसन मोहम्मद के शिकार हो गए।
चौथे विकेट के लिए जायसवाल के साथ ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी की उसके बाद जायसवाल का साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर आए भारत का पांचवा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में 144 रन के स्कोर पर गिरा। जायसवाल ने टोटल 56 रन बनाए। उसके बाद केएल राहुल भी ज्यादा देर तक नहीं टिके और मात्र 16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।
उसके बाद रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए अभी तक दोनों के बीच में 195 की साझेदारी हो चुकी है रविचंद्रन अश्विन ने मात्र 108 गेंद में शतक जड़ दिया है। रविंद्र जडेजा अभी भी 86 रन बनाकर नाबाद है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बीच अब तक 227 गेंदों में 195 रन की साझेदारी हो चुकी है रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में यह छठा शतक है।