iPhone का आया नया अपडेट अब कर सकेंगेcall recording

iphone user के लिए बड़ी खुशखबरी है। iPhone user जिस अपडेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह अपडेट Apple iPhone में आ चुका है।

Apple iphone user लंबे समय से iphone में call Recording की डिमांड कर रहे थे लेकिन iphone में यह फीचर अभी तक अवेलेबल नहीं था। लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है और आईफोन यूजर को अब call recording का फीचर अपने फोन में मिलने वाला है।

कंपनी के द्वारा आधिकारिक रूप से call recording के फंक्शन को ios 18 में जोड़ दिया गया है। ये फीचर iOS 18 के साथ user को मिलेगा।कंपनी ने IOS 18.1 beta updated में इस फीचर को जोड़ा है। कंपनी ने इस फीचर के बारे में WWDC को जानकारी दी थी।इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

iphone me call recording kaise hogi

  • iPhone mein call recording karne के लिए आपको कॉल करते समय ही ऑप्शन मिलेगा ।
  • जब आप किसी व्यक्ति को call करेंगे तब राइट कॉर्नर की साइड में call Recording का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके सामने वाले व्यक्ति की call को Record किया जा सकता है।

call recorder करने से पहले जाने जरूरी बात

अगर आप आईफोन यूजर है और किसी की कॉल रिकॉर्डिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि आईफोन ने भले ही यह कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन अपने यूजर को दे दिया हो लेकिन जब भी आप किसी व्यक्ति की call recording करेंगे तो उस व्यक्ति के पास call recording का voice message जाएगा जिससे उसे पता चल जाएगा कि आप उसकी रिकॉर्डिंग कर रहे है।

इसके साथ इस कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की खास बात यह है कि इस फीचर में आपको कॉल ट्रांसलेट का ऑप्शन मिलता है। जिसे आप किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top