गाड़ी खरीदने का सही समय आ चुका है क्योंकि सारी कंपनियां अपने नए – नए गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। तो Maruti Suzuki भी पीछे क्यों रहे? जी हां, Maruti Suzuki भी अब लॉन्च करने के लिए तैयार है। SUV सेगमेंट में अपनी सबसे लेटेस्ट और न्यू जीप एसयूवी कार।
Maruti Suzuki इस गाड़ी पर काफी लंबे समय से काम कर रही थी। बताया जा रहा है Maruti Suzuki एक शानदार थ्री डोर के तौर पर एक नई जीप लॉन्च करेगी जो कि Maruti Suzuki जिमनी के प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। ये गाड़ी उससे कम कीमत पर आपको देखने को मिलेगी। जिसकी शुरुआती कीमत 4 से 6 लाख रुपए के अंदर रखी जा सकती है।
Maruti Suzuki Design
इस गाड़ी में आपको एक नया डिजाइन, एक शानदार स्पोर्टी लुक और न्यू इंटीरियर फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस इंजन देखने को मिल जाएगा। सबसे बेहतरीन बात है गाड़ी में ऑफरोडिंग मोड्स जो कि 4*4 और ऑल ड्राइव जैसे जबरदस्त ऑफरोडिंग मोड्स गाड़ी में आपको देखने को मिलने वाले हैं।
ये गाड़ी तो अभी फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है और आपको ये गाड़ी जल्दी 2 से 3 महीनों के अंदर भारतीय सड़कों पर लॉन्च होती हुई नजर आएगी। ये गाड़ी मारुति सुजुकी जीप के नाम से भारत में लॉन्च करी जा सकती है जो कि लॉन्च होते ही धमाकेदार रूप से हिट हो जाएगी।
गाड़ी की अगर डिजाइन की बात करें तो लीक्स खबरों के मुताबिक Maruti Suzuki जीप SUV में आपको बॉक्सी प्रोफाइल वाला डिजाइन मिलेगा। गाड़ी को फ्रंट से काफी प्रीमियम लुक देते हुए इसमें आपको सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट्स, डीआरएल के साथ फाइव स्लॉट सिग्नेचर क्रोम ग्रिल, सुजुकी का नया लोगो और एक स्पोर्टी फ्रंट लुक देखने को मिलेगा।
रियर साइड पर एलईडी टेल लाइट्स और ग्लॉसी ब्लैक स्पेयर वील कवर सुजुकी जीप की बैजिंग के साथ नजर आएगा। साइड प्रोफाइल में आपको साइड इंडिकेटर्स, ब्लैक कास्केड और 15 से 16 इंच के अलॉय वील्स गाड़ी के लुक्स को काफी स्पोर्टी और प्रीमियम भी बनाते है। ये गाड़ी में आपको एक शानदार जीप एसयूवी डिजाइन मिलता है जिसमें डुअल टोन कलर ऑप्शंस, स्पोर्टी ग्राफिक्स और एक शानदार प्रीमियम लुक देखने को मिलेगा जो रोड पर चलते हुए एक अलग ही फील देने वाला है।
इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में स्पेस की कोई कमी नहीं। ये न्यू जीप एसयूवी फाइव से सिक्स सीटर वेरियंट में लॉन्च करी जाएगी। जिसमें जस्टटेबल, सीट ऑप्शन्स, प्रीमियम क्वॉलिटी लैदर सीट्स जैसे न्यू सिस्टम मिलेंगे। डैशबोर्ड पर कंपनी का लेटेस्ट पावर स्टीयरिंग व्हील, न्यू क्लाइमेट कंट्रोल, एसी, चार सराउंड स्पीकर्स और पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिल जाएगी।
सेंटर कंसोल में सुजुकी का 10 इंच का सिस्टम मिलता है जोकि एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और वॉइस कमांड नेविगेशन फीचर्स से फुल्ली लोड रहने वाला है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर गाड़ी में आपको चार एयरबैग्स, थ्री सिक्सटी डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, एडवांस ईबीडी पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे न्यू सेफ्टी फीचर्स और न्यू फीचर्स लॉन्च के बाद पूरी तरीके से सामने आ पाएंगे जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन बताए जा रहे है।
Maruti Suzuki 7-Seater SUV Car परफॉरमेंस
परफॉरमेंस वाइज मारुति सुजुकी न्यू जीप एसयूवी कार में आपको कंपनी का लेटेस्ट ज़ेड सीरीज का फोर सिलेंडर हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा जोकि 1.8 लीटर के शानदार कैपेसिटी के साथ आएगा। इसमें आपको 180 बीएचपी की पावर और 210 एनएम का टॉर्क देखने को मिल जाएगा। इस गाड़ी में आपको फोर बाई फोर ऑल व्हील ड्राइव और नई ऑफरोडिंग मोड्स भी देखने को मिल जाएंगे।
साथ ही कंपनी इस गाड़ी का सीएनजी हाइब्रिड मोड भी उतारेगी जो कि 30 से 35 केएमपीएल तक का माइलेज आराम से दे पाने की क्षमता रखती है। ये गाड़ी पावर और माइलेज का जबरदस्त मेल होने वाली है और यह गाड़ी अपने फाइनल टेस्टिंग फेज में है जो कि जल्द ही भारत में रिवील करी जा सकती है। तो आपको Maruti Suzuki जीप एसयूवी का कॉन्सेप्ट मॉडल कैसा लगा? क्या लॉन्च के बाद इसको खरीदना चाहेंगे? आप अपनी राय कमेंट पर जरूर लिखिएगा।
Pingback: Maruti Suzuki Swift ने तोड़ा रिकॉर्ड! 30 लाख सेल्स के माइलस्टोन और CNG Variant का धमाका। - fatafat khabar
Pingback: Volkswagen का बड़ा ऐलान: रिवियन में $5 बिलियन का निवेश! - fatafat khabar
Pingback: Mahindra Thar Deep Forest का ये नया रंग और 5-Door वेरिएंट आपको बना देगा दीवाना - fatafat khabar