13 जून को लॉंच हुआ Oppo F27 Pro+ 5G फ़ोन, जानिए क्या है इसकी खासियत।

दोस्तों फाइनली 13 जून 2024 को Oppo F27 Pro+ Launch हो गया है। यह Phone अपने आप में Durability के लिए जानी जा रही है। आइये Oppo के इस नए फ़ोन – Oppo F27 Pro+ की सभी Specification के बारे में Details से जानते हैं।

दोस्तों फाइनली 13 जून 2024 को Oppo F27 Pro+ Launch हो गया है। यह Phone अपने आप में Durability के लिए जानी जा रही है। आइये Oppo के इस नए फ़ोन – Oppo F27 Pro+ की सभी Specification के बारे में Details से जानते हैं।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

Oppo F27 Pro+ 5G Internal Memory

Oppo F27 Pro+ Phone दो Variants में आती है, पहली में आपको 8GB RAM और 128GB SSD मिलेगी। वही दूसरी Variants में आपको 8GB RAM और 256GB की SSD मिलती है। ऐसे मे आप External Memory Card भी लगा सकते हैं।

सबसे पहले बात करें Phone की Processor की तो Phone में आपको – Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) का Processor मिलेगा। हालाँकि Snapdragon Processor इससे ज्यादा बेहतर रहता है, ऐसा ज्यादातर Mobile Technician का कहना है।

Oppo F27 Pro+ 5G Camera

Oppo F27 Pro+ Phone में Android 14, Color OS 14 है। वही Phone की CPU – Octa-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) है। इसके अलावा इस Phone में आपको Mali-G68 MC4 का GPU मिल रहा है।

Oppo F27 Pro+ 5G

बात की जाए फ़ोन की Camera की तो आपको Oppo F27 Pro+ Phone में 64 MP Main Camera मिल रहा है। वही Phone में Front Camera – 8 MP का मिल रहा है। हाल्नकी दोनो ही MOde से आप 4K Video Record कर सकते हैं।   

Oppo F27 Pro+ 5G With Box

Oppo F27 Pro+ के Box में एक Cover, Sim Card Tool, Manual Paper और एक USB C Type की Charger मिलती है। इस Phone की अगर Battery की बात की जाये तो Phone में Battery के तौर पर – 5000 mAh, non-removable Battery मिलती है।

साथ ही इस Phone में आपको USB Type C Charge और 2.0 OTG Support देखने को मिल रहा है। Phone का Charger इसमें 67W का मिलेगा, जिससे की 56% Phone महज 20 मिनट में ही Charge हो जायेगा।

Oppo F27 Pro+ 5G Special Features

बात करें की यह Phone इतना चर्चा में क्यों है तो इसका जवाब है इसका Durability. यह Phone काफी ज्यादा Strong है और काफी ज्यादा Durable भी है। 6.7 Inch के इस Phone का वजन 177g है। वही इस Phone की Thickness – 7.89mm है।

साथ ही इस Phone में आपको D curved AMOLED Screen और Corning Gorilla Glass Victus 2 Protection मिल जाएगा, जिससे की आपका Phone को गिरने पर Protection देगा।

Oppo F27 Pro+ 5G Phone Price

Oppo F27 Pro+ एक 5G Phone है जिससे की आप तेज स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का आनंद उठा सकते हैं। 128GB / 8GB RAM के Variants की बात की जाए तो इसका कीमत – 27,999 रुपया है। वही 256GB / 8GB RAM के Price की बात की जाये तो इसका कीमत – 29,999 रुपया है।     

बात की जाए यह Phone किन लोगो को लेना चाहिए, तो इसका जवाब है की जिहने Durability चाहिए वे इस Phone को खरीद सकते हैं। वही अगर आप Gaming करना चाहते है तो आप इसी Range में और अन्य Phone जिसमे Snapdragon Processor आते हैं आप वे Phone को खरीद सकते हैं।

आप Oppo F27 Pro+ को Amazon, Flipkart जैसे Website या फिर आप अपने नजदीकी Offline Store से इस Phone को खरीद सकते हैं। साथ ही Phone खरीदने के बाद इसका Review जरूर दीजियेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top