अगर आप राजस्थान के निवासी है तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही काम का हो सकता है क्योंकि हम राजस्थान परिवहन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण सूचना देने वाले है जिससे आप यह जान जाएंगे की राजस्थान बसों से यात्रा के दौरन आपको किराया नहीं देना होगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम RSRTC की ऑफिशल वेबसाइट पर एक लिस्ट जारी की गईहै। इस लिस्ट में मुफ्त में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया है जो राजस्थान में यात्रा करते समय किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा।
Rajsthan Roadway Bus Free Travel Card 2024:-
जरूरतमंदों की सहायता के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा निशुल्क बस यात्रा में मुफ्त यात्रा प्रदान करने हेतु अलग-अलग कैटेगरी को मंजूरी दी गई है। इसके तहत लगभग 52 ऐसी कैटेगरी है, जो राजस्थान में यात्रा के दौरान निशुल्क यात्रा कर सकते है। राजस्थान का रोडवेज नेटवर्क काफी बड़ा है इसके कारण रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना 731000 यात्रा करते हैं राजस्थान में 52 डिपो है। उन में कुल 7308 बस है।
आईए जानते हैं कौन लोग कर सकते हैं मुफ्त में यात्रा
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक 52 कैटिगरी को लोगों को इसमें रखा गया है जो निशुल्क की यात्रा कर सकते हैं। इसमें पत्रकार फौजी, अधिस्वीकृत पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी , स्वतंत्रता सेनानी की विधवा, स्वतंत्र सेनानी की विधवा सहयोगी, स्वतंत्रता सेनानी का सहयोगी, राज्य की अनुसूचितजाति मैं आदिवासी क्षेत्र की कक्षा 8 तक की छात्रा, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किए गए शिक्षक , पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति वह अन्य व्यक्तियों को राजस्थान राजस्थान में यात्रा करने के दौरान छूट दी गई है।
इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय खेल में पदक विजेता, शौर्य पदक धारक, राष्ट्रपति पुलिस मेडल गैलेट्री से सम्मानित व्यक्ति, उनका एक सहयोगी, इसके साथ सिविल सेवाओं के interview के लिए जा रहे छात्र, 8- 1- 2004 से राजस्थान पुलिस के साथ BSF, CRPF, RAC को भी इसमें शामिल किया गया है।
80 साल बुजुर्ग को फ्री में यात्रा करने व उनकी किसी एक सहयोगी को 50 फीसदी की छूट दी गई है। इसके अलावा किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों, नेत्रहीन, अन्य किसी शारीरिक बीमारी से पीड़ित रोगी, मूक बाधीर व अन्य व्यक्ती फ्री में यात्रा कर सकते है।