Realme GT Neo 6 : अगर आप 20000 रूपये से लेकर 25000 रूपये के बजट में एक अच्छा Smartphone लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Realme GT Neo 6 Phone के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। यह Phone सम्भावना है की 20 June को लांच किया जायेगा। वही Expected Price की बात की जाये तो Realme GT Neo 6 का Expected Price – 24,730 रूपये है। आइये हम Realme GT Neo 6 Phone के Specification और इसके Features के बारे में जानते हैं।
Realme GT Neo 6 Phone Features
Realme GT Neo 6 Phone के अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Processor मिलेगा जो की सबसे Latest Processor में से एक है। इस Phone में आपको 12 GB की RAM, और 256 GB की Internal Memory मिलेगी। जिससे की आप बहुत सारे Files, Photos, Videos को आराम से बिना चिंता किये हुए Store कर के रख सकते हैं।
साथ ही 12 GB RAM की मदद से आप इसमें Heavy Games जैसे की BGMI / PUBG जैसे Games को आनंद लेकर बिना Lagging के साथ खेल सकते हैं। इस Phone में आपको Rear Camera के तौर पर – 50 MP + 8 MP Dual Camera Mode मिल रहा है।
Realme GT Neo 6 Camera
Phone की Front Camera की बात की जाये तो यह 32 MP है जिससे की आप Front और Back दोनों ही Camera से HD और अच्छी Quality में तस्वीरें खींच सकते हैं। Phone की Battery Backup में 5500 mAh की Battery मिल रही है।
Realme GT Neo 6 फ़ोन Android v14 Operating System पर आधारित है। इस Phone में Adreno 735 Graphics मिलती है जिससे की Phone में आप किसी भी Game को अच्छे और HD Quality में खेल सकते हैं।
इस Phone में आपको Normal LCD Display या LED Display नहीं मिलेगी बल्कि इस Phone में आपको सबसे बेहतरीन Display Types में से एक – AMOLED मिलेगी। Phone की Screen Size – 6.78 Inches की है यह Phone – 1264×2780 px (FHD+) पर आधारित है जिससे की आप 4K से लेकर 8K HD Quality की Videos को बिना रुके हुए देख सकते हैं।
Realme GT Neo 6 Design
Designs और Look की बात की जाए तो Realme GT Neo 6 Phone में आपको 3 Color Variants देखने को मिलती है। जो की Langxi Purple, Liquid Knight, Cangye Hacker है। साथ इस Phone में आपको Waterproof और Dustproof की Features मिलता है। जिससे की आप अपने Phone को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस Phone की अगर और अन्य Details Features की बात की जाये तो Realme GT Neo 6 में Dual LED Flash मिलती है। Phone की Image Resolution के तौर पर आपको – 8150 x 6150 Pixels मिलता है जिससे की आप Full HD Image Capture कर सकते हैं।
Phone में Continuous Shooting करने के लिए High Dynamic Range Mode (HDR) की सुविधा मिलती है। Camera में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Filters और Touch To Focus जैसे Basics Common Feature मिलते हैं, जो लगभग सभी अच्छे Phones में होते हैं।
Realme GT Neo 6 Charging
इस Phone में आपको Phone Charging के लिए USB Type C Cable मिलता है, और इस Phone का दावा है की 50% Charging मात्र 10 Minutes में हो जाता है। Phones का Charger काफ्री ज्यादा Fast Watt का है जो की 120 W का Charger है। साथ ही इस Phone में आपको 5G Network मिलती है जो की अब सभी अच्छे और बेहतर Phone में ये Connectivity आएंगे ही आएंगे।
यह Phone उम्मीद है की Flipkart, Amazon, और Realme के Official Website पर Launch होगी। साथ ही Realme Offline Store पर जाकर भी आप इस Phone को Actual Price में खरीद सकते हैं। यह Phone कैसा लगा आप हमे Comment कर के जरूर बताये।
Pingback: OPPO को धूल चटाने आ रहा हैं Nokia का ये SmartPhone, कीमत मात्र इतनी - fatafat khabar
Pingback: 13 जून को लॉंच हुआ Oppo F27 Pro+ 5G फ़ोन, जानिए क्या है इसकी खासियत। - fatafat khabar
Pingback: 20 June को Launch होगा Xiaomi का शानदार Xiaomi 14 CIVI फ़ोन - fatafat khabar