Tata Avinya SUV Car: दोस्तों Lamborghini Car तो सबको पसंद है, यह दिखने में जितना ज्यादा आकर्षित लगती है उससे कहीं ज्यादा महंगी इसकी कीमत भी है। लेकिन Tata वह Company है जो किसी भी काम को कर के दिखा देती है, और इसी मुहीम में Tata ने Lamborghini Car को टक्कर देने के लिए उसी प्रकार का Stylist Car – Tata Avina को Launch करने वाली है। जो कीमत में Lamborghini से बहुत कम है लेकिन दिखने में और Functions में Lamborghini Car को टक्क्रर देती है।
Tata Avinya Launch Date
Tata Avinya Car को Feb 2025 में Launch की जाने की आशंका है। यह Car का कीमत – 30 लाख रूपये से लेकर 60 लाख रूपये की बिच में होगी। हालाँकि इस Car की Pre – Booking बंद है। पर Market में अभी से ही इस Car की तारीफ़ की जा रही है और लोग बेशब्री से इस Car की Launch होने का इंतजार कर रहे हैं।
Tata Avinya Car Features
आपको बता दें की Tata Avinya Car एक Electric Car होने वाली है। आपको बता दें की Tata Avinya Car का Minimum Range – 500 KM तक चलेगी और महज 30 Minutes के अंदर इस Car के Battery को Charge किया जा सकता है।
Tata Avinya एक SUV Car होने वाली है, इस Car की लम्बाई 4.3 मीटर रहेगी। Tata Motors ने इस Car की बदौलत दुनिया को यह Show करना चाहती है की भारत में भी World Class Electric Vehicle बनाने की क्षमता है।
इस Car में Mirror को हटाकर अंदर आपको Camera और Screen का Feature मिलता है, जिससे की यह Car को Modern Car बनाता है। Battery Pack को Car के निचे डाला गया है ताकि Car के आगे और पीछे केवल अच्छे Designing का Show Off हो सके।
Tata कहती है कि फ्यूचर में, मैं और आप Screen से दूर रहना पसंद करेंगे। सब कुछ हम वॉइस कमांड से कंट्रोल करना चाहेंगे। उसी आइडिया को रिप्रजेंट करता है इसका डैशबोर्ड, जिसपर कोई भी Touch Screen इन्फोटेनमेंट नहीं है। हां, स्टीयरिंग में एक Screen है और Windscreen के नीचे एक एज टू एज डिस्प्ले है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को रिप्लेस करता है। जो दिखने में बहुत ही ज्यादा कुल लगता है।
यहां पर एक गाड़ी के एयर कंडिशनिंग को भी Tata ने री इमैजिन किया है। हर एक डोर पर इंडिविजुअल यूनिट है और टेम्परेचर कंट्रोल यही डोर पैड पर मौजूद है। डैशबोर्ड के आगे जहां एसी सिस्टम आमतौर होता है, वह स्पेस को Tata स्टोरेज के लिए यूज करना चाहती है और एक इंटरेस्टिंग एलिमेंट है साउंड सिस्टम, जो हेडरेस्ट के नीचे दिया गया है।
ओवरऑल Tata चाहती है कि आप अपनी इस Futuristic ईवी में रिलैक्स करें। इसलिए Avinya Car आपसे ब्रीदिंग एक्सरसाइज करवाती है और इसके कैबिन में अरोमा डिस्पेंसर भी लगे हैं। Tata की नीयत दिखने में तो लाजवाब है ही। फ्यूचर कैसा होगा, यह भी हमें यह दिखा रही है।
निष्कर्ष:- अब 2025 में गाडिय़ों में Artificial Intelligence, Machine Learning, Connected Car Technology, Autonomous Driving जैसे Technology Common होंगी और यह प्लैटफॉर्म पर सब कुछ मुमकिन है। तो इंतजार है 2025 का, जब हम इस Aviya EV कांसेप्ट को हकीकत में तब्दील होते हुए देखेंगे। तब तक के लिए Tata Motors के पास ढेर सारे Launches है। वैसे कैसी लगी यह आपको यह Tata की नयी EV कॉन्सेप्ट Car? हमे Comments में जरूर बताइए।
Pingback: Honda कम्पनी का यह स्टाइलिश Honda Super Cub Bike, कीमत मात्र ₹69,999 - fatafat khabar
Pingback: Maruti Suzuki 7-Seater SUV Car देखकर आप भी रह जायेंगे दंग - fatafat khabar
Pingback: TATA Nano 2024 का यह न्यू वैरिएंट्स सबको पसंद आएगी, इतना सस्ता और अच्छा कार कहीं नहीं - fatafat khabar