शेयर मार्केट में बंपर मौका!! अगले हफ्ते खुल रहे हैं, यह 10 धमाकेदार IPO जो कर देंगे निवेशको को मालामाल

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है, दोस्तों यदि आप भी Share Market में रुचि रखते हैं या IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि अगले हफ़्ते यह 10 धमाकेदार IPO आने वाले हैं,जो अपने निवेश को को तगड़ा रिटर्न देने वाले हैं, यदि आप भी इस IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो इस तारीख को अपने पैसे रखे तैयार।

जैसा की हमने आपको बताया की अगले हफ्ते Share Market में इन्वेस्ट करने वाले इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा मौका आने वाला है। क्योंकि अगले हफ्ते 10 IPO ओपन हो रहे हैं, इन IPO में 2 मेनबोर्ड और 8 SME बोर्ड के होंगे। यह कंपनियां करीब 200 करोड रुपए जूटाने की योजना बना रही है। जिससे निवेश को तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा रही है, तो यदि आप भी इस IPO कि में Invest करने का सोच रहे हैं, तो आज का आर्टिकल पूरा पढ़े। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको इन 10 IPO से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

मेन बोर्ड के प्रमुख IPOs

Manba Finance IPO:

Manba Finance Ipo 23 सितंबर, 2024 को खुलने वाला है और 25 सितंबर, 2024 को बंद होगा। यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, इसके इश्यू के जरिए यह फाइनेंस कंपनी करीब 151 करोड रुपए जूटाएगी। इसका प्राइस बैंड 114-125 प्रति शेयर रखा गया है और एक लॉट में 125 शेयर होंगे, जिसके लिए आपको ₹15000 का निवेश करना होगा। इसके अलावा रिटेल निवेदक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकते हैं।

KRN Heat Exchanger IPOs

यह आईपीओ 25 सितंबर 2024 से लेकर 27 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा। KRN Heat Exchanger IPOs का प्राइस बैंड ₹209-220 प्रति शेयर होगा, और यह फाइनेंस करीब 342 करोड रुपए जुटाएगी। इसमें एक लॉट में 65 शेयर होंगे, जिनके लिए निवेशको को ₹14,300/- का निवेश करना होगा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल राजस्थान के नीमराणा के एक नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए करेगा।

SME बोर्ड के IPOs

SME आईपीओ में 8 कंपनियां शामिल हैं जो अलग-अलग तारीखों में अपने IPO लॉन्च करेंगी। इनमें प्रमुख कंपनियां

  • Rappid Valves (India),
  • WOL 3D,
  • TechEra Engineering
  • Thinking Hats Entertainment Solutions
  • Unilex Colours and Chemicals
  • Divyadhan Recycling Industries
  • Sahasra Electronics Solutions
  • Forge Auto International
  • SME IPOs में निवेश करने के लिए आपको अधिक निवेश की आवश्यकता होगी क्योंकि इनका लॉट साइज मुख्यतः ₹1 लाख से अधिक होता है। SME सेक्टर में निवेशकों को हाई रिटर्न मिलने की संभावना रहती है, हालांकि जोखिम भी ज्यादा होता है।

निष्कर्ष:- दोस्तो, यदि अभी IPO के निवेश में रुचि रखते हैं तो अपने पैसे को तैयार रखें। अगले हफ्ते शेयर मार्केट मैं 10 नहीं आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। जिसमें से 2 मेनबोर्ड और 8 SME IPO होंगे। कुल मिलाकर इन आईपीओ के जरिए कंपनियां करीब 900 करोड रुपए जुटाएगी। जिससे निवेश को को कम समय में बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है।

हमारे द्वारा यह दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से हैं। और इसके अलावा हम कोई फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है।अतः अगर आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर निवेश करते हैं, तो इसके लाभ-हानि की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। IPO या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।

1 thought on “शेयर मार्केट में बंपर मौका!! अगले हफ्ते खुल रहे हैं, यह 10 धमाकेदार IPO जो कर देंगे निवेशको को मालामाल”

  1. Pingback: Manba Finance IPO allotment 2024: Check application status, GMP & listing date - Khabari portal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top