पशुपालन उत्पादन कर्ताओं के लिए Goat farming business ideas :-आज का युग ही नहीं बल्कि पुराने समय से ही पशुपालन होता आ रहा है। पशुओं के अंदर गाय, बकरी, भैस और भैंड इत्यादि को पालन कर-कर पशुपालन होता है।इनके साथ साथ मुर्गी पालन भी होता है।
लोग पशु को पालकर इनसे अच्छा खासा उत्पादन बिजनेस करते हैं। जो पशु अच्छी नस्ल के होते हैं वह पशु अधिक मात्रा में दूध देते है, उनके दूध को बेचकर अच्छे खासे रुपये कमाए जाते हैं ।अगर अधिक मात्रा में पशु हो तो बड़े रूप में दूध की डेरी भी खोली जा सकती है।
आज के समय में पशुओं के गोबर का भी बहुत अच्छा उपयोग हो रहा है। गोबर के द्वारा गोबरगैस, गोबर के दीपक, अगरबत्ती, धूप और आग जलाने के लिए कन्डले बनाकर उनका अच्छा खासा बिजनेस शुरू हो रहा है थोड़ी सी मेहनत से बहुत अच्छे खासे रुपए कमाए जा रहे हैं ।
अब हम बात करते हैं Goat farming business की जो हमारा इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य है। Goat farming business idea के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम के द्वारा संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी ।
Goat farming business ideas :-हम बात कर रहे हैं बकरी के बिजनेस आइडिया की जो हमारे आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य है। अगर हमारी बकरी अच्छी नस्ल की होगी तो हम रातों-रात मालामाल हो सकते हैं बकरी नर और मादा दोनों रूप में होती है बकरी का मांस बहुत उपयोगी होता है विदेशों में आजकल इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है। अगर हमारी बकरियां अच्छी नस्ल की होती है तो हम रातों-रात मालामाल हो सकते हैं।
बकरी का दूध भी गाय की तुलना में बहुत महंगा बिकता है बकरी का दूध 150 सौ से 200 रुपये किलो तक बिकता है।बकरी का दूध आजकल महंगे महंगे प्रोडक्ट और दवाइयां में काम में लिया जा रहा है इन प्रोडक्ट और दवाइयां के जरिए अच्छा खासा बिजनेस हो रहा है।
अब हम जानते हैं कि कौन सी नस्ल की बकरी ज्यादा अच्छी होती है।बकरी के नस्ल की जानकारी :-हम यहां पर बकरी की नस्ल के बारे में बात कर रहे हैं बकरी की सबसे उत्तम नस्ल है। साउथ अफ्रीकन बोअर बकरी की यह नस्ल बकरी की सबसे उत्तम नस्ल है। मांस खाने वालों के लिए इस बकरी का मांस सबसे उत्तम होता है इस मास की विदेशों में बहुत ज्यादा डिमांड है ।
यह मास विदेशों में बहुत महंगे दाम में बिकता है इस मास की कीमत विदेशों के बाजार में4000 रुपये प्रति किलो से लेकर 5000 रुपए प्रति किलो तक होती है। बोअर बकरी की नस्ल बहुत कम होती है जिसके कारण इसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा रहती है।मांस खाने वाले बड़े-बड़े लोग इसको बहुत महंगे दामों में खरीदते हैं और बेचते हैं यह लोग इसका बिजनेस कर कर बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं।अब हम बात करेंगे बोर बकरी की नस्ल कहां मिलती है। संपूर्ण जानकारी के लिए आपको हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा ।
बकरी की अच्छी नस्ल प्राप्त की जानकारी :-अब हम बकरी की अच्छी नस्ल आपको कहां मिलेगी उसकी जानकारी देंगे। बोअर नसल वाली बकरियां महाराष्ट्र के पुणे ,कोल्हापुर और सांगली इलाकों में मिलती है यह एक विदेशी नस्ल है । इन बकरियों का वजन 110 से किलो से लेकर 130 किलो तक होता है नर का वजन 110 किलो से लेकर 130 किलो तक होता है मादा का वजन 100 से लेकर 110 किलो तक होता है।
बोअर बकरी की नस्ल की जानकारी:-बोअर बकरी की त्वचा सफेद होती है सर और गर्दन लाल होती है बकरी के कान बड़े-बड़े और नीचे की ओर लटके होते हैं नर बकरी की लंबाई 50 सेंटीमीटर होती है और मादा बकरा 70 सेंटीमीटर का होता है इनका मांस उच्च क्वालिटी का होता है । इनका मास बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में जाता है और अच्छी कीमत में बिकता है। जिन पशुपालन वालों के पास से बोअर नस्ल की बकरी है वह अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और रातों-रात मालामाल हो रहे हैं।
हमने अपने आर्टिकल के द्वारा Goat farming business ideas के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दी है।आपको हमारा यह पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा और आर्टिकल को पढ़कर आप इसका बिजनेस कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह बिजनेस कम जगह में हो सकता है।