Vinesh Phogat Petition Dismissed: विनेश फोगाट की अपील खारिज, भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूटी

Vinesh Phogat Petition Dismissed:- विनेश फोगाट की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही, पेरिस ओलंपिक मैच में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का मात्र 100g वजन अत्यधिक होने के कारण उन्हें पेरिस ओलंपिक मैच से discolified कर दिया गया था। इसके बाद में विनेश फोगाट ने भारत को सिल्वर मेडल देने के लिए कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी। अपील करने के बाद में कोर्ट के द्वारा विनेश फोगाट मामले में तारीख पर तारीख दी जा रही थी , लेकिन अब कोर्ट का एक अहम फैसला सामने आया है जिसने विनेश फोगाट की सारी उम्मीद तोड़ दी है। CAS ने विनेश की एप्लिकेशन को खारिज कर दिया है।

क्या है विनेश फोगाट का पूरा मामला

विनेश फोगाट एक भारतीय रेसलर है जो पेरिस ओलंपिक के दौरान भारत को Represent कर रही थी। और इन्होंने पेरिस ओलंपिक के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और अंतिम राउंड तक पहुंच गई। जब आखिरी दिन गोल्ड मेडल के लिए मैच होने वाला था तब इनका वजन 50 kg से मात्र 100gm ज्यादा था। इस कारण विनेश फोगाट को अंतिममैच से डिसक्वालीफाई कर दिया।

इस पर विनेश ने CAS में अपील दायर की थी। इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी. मगर अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है। CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है.

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

पहले भी कॉमनवेल्थ में कई गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं विनेश

यह विनेश का पहला मैच नहीं था इससे पहले भी विनेश कई gold मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर चुकी है।

विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड जीते हैं. उन्होंने यह गोल्ड 2014 ग्लास्गो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम गेम्स में जीते थे। इसके अलावा विनेश ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड अपने नाम किया था। एशियन चैम्पियनशिप 2021 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.। इसके अलावा उन्होंने एशियन चैम्पियनशिप में 3 सिल्वर मेडल भी अपने नाम किए. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट अब तक 2 बार ब्रॉन्ज मेडल ही जीत सकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top