आज के समय में शायद ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो whatsapp इस्तेमाल नहीं करता होगा। ऐसे में व्हाट्सएप भी अपने User के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए रोजाना नई-नई अपडेट लेकर आता है। अबकी बार व्हाट्सएप पर आने वाला नया अपडेट यूजर के लिए बहुत ही useful साबित होने वाल है ,क्योंकि इस नए अपडेट से यूजर किसी भी व्यक्ति से अपने नंबर को शेयर किया बिना बात कर सकता हैं।
भारत में ज्यादातर व्यक्ति फोटो वीडियो वह अन्य आवश्यक दस्तावेज शेयर करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी व्यक्ति को फोटो, वीडियो या अन्य दस्तावेज शेयर तो करना चाहते है लेकिन उसके साथ अपने फोन नंबर शेयर करना नहीं चाहते, ऐसे में व्हाट्सएप एक नया अपडेट लेकर आने वाला है जिसमें यूजर अपने नंबर को शेयर किए बिना किसी व्यक्ति से चैटिंग कर सकता हैं। चैटिंग करने के लिए यूजर को user name और pin जनरेट करना होगा।
ऐसे काम करेगा यह सीक्रेट मैसेज अपडेट
व्हाट्सएप का आने वाला नया अपडेट बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह होने वाला है जहां पर व्यक्ति को अपनी एक यूनिक आईडी बनानी होगी। और इंस्टाग्राम की तरह ही दूसरे व्यक्ति को चैट करने के लिए व्यक्ति को username बताना होगा। इसके बाद में एक पिन जेनरेट होगा और सामने वाले व्यक्ति से बीना नंबर शेयर किए chat कर पाएंगे। वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.18.2 में नए सुरक्षा फीचर्स यूजरनेम और PIN की जानकारी मिली है।
जब तक यूजर pin जनरेट नहीं करेगा तब तक सामने वाले व्यक्ति को पिन जनरेट करना होगा।
wa Beta info ने दी संपूर्ण जानकारी
कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आई थी कि व्हाट्सएप यूजर नेम फीचर पर काम कर रहा हैं लेकिन इस खबर को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया था परन्तु अब WABetainfo ने इसको लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार whatsapp जल्द ही अपने यूजर के लिए यूजरनेम पिन जेनरेट एडवांस् फीचर रोल आउट करने वाला है। Whatsapp पर आने वाले इस फीचर के screenshot को X पर शेयर किया है।
शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट से आप अनुमान लगा सकते हैं कि whatsapp का आने वाला update कैसे काम करेगा। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को 4 नंबर का एक पिन जनरेट करना होगा जिस व्यक्ति के पास 4 नंबर का पिन होगा वहीं message कर पाएगा।